लखनऊ, । बच्चों के नाम काटने के स्कूल प्रशासन के नोटिस के डर से मंगलवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सिद्धांत वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पहुंचकर पूरी फीस जमा की। कुछ ने आधी जमा कर बाकी के लिए समय मांगा। इससे पहले सोमवार को चिनहट स्थित स्कूल में फीस जमा न होने पर बच्चों को कक्षा से बाहर बैठाने से नाराज अभिभावकों ने हंगामा किया था। बीईओ की जांच रिपोर्ट में अभिभावकों की ओर से फीस न जमा करने पर बच्चों को कक्षा से बाहर बैठाए जाने की बात सामने आई है।
- Basic Shiksha: शिक्षकों के वेतन हेतु ग्रांट जारी
- चंदौली : वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट आवंटन के सम्बन्ध में।
- चंदौली : डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण आकलन कराये जाने के सम्बन्ध में
- प्रेरणा पोर्टल पर अध्यापक की लॉग इन से स्टूडेंट के एग्जाम का डाटा भरने हेतु यूजर मैन्युअल , देखें
- NAT and PARAKH App issue FAQs : NAT आकलन से संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निम्न FAQs बनाये गए, देखें और समस्याओं का समाधान करें 👇
स्कूल के प्रिंसिपल सीएस पाल ने बताया कि 80 बच्चों की करीब 20 लाख रुपये फीस बकाया है। इसी फीस से स्कूल के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को वेतन देने से लेकर अन्य तमाम खर्चे होते हैं। अभिभावकों से कई बार अपील की गई पर वे फीस
नहीं जमा कर रहे थे। इसीलिए बच्चों को कक्षा से बाहर बैठाया गया था। डीआईओएस और बीएसए के हस्ताक्षेप के बाद स्कूल ने बच्चों को कक्षा में बैठाया था। बीएसए राम प्रवेश ने मामले की जांच चिनहट के बीईओ राज नारायण कुशवाहा को सौंपी थी। उन्होंने जांच कर रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को सौंप दी है।
अभिभावकों के लिए बने गाइडलाइन
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि अभिभावकों को स्कूल में बच्चों के दाखिले के समय ही फीस बता दी जाती है। ऐसे में अभिभावक का कर्तव्य बनता है कि वो समय से फीस दे। यदि किसी अभिभावक को फीस जमा करने में कोई दिक्कत है तो वो स्कूल प्रबंधन से बात कर समस्या बताएं। एक दो माह का समय दिया जा सकता है लेकिन सात माह का समय देना संभव नहीं है।