बहजोई। डीएम राजेंद्र पैन्सिया ने मंगलवार की शाम कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने जिले में कहा कि पीएमश्री की तर्ज पर संभलश्री विद्यालय बनाए जाएंगे।

- अंत:जनपदीय/अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण
- Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
उन्होंने कहा कि जिले में पीएम श्री विद्यालयों के समान ही संभलश्री विद्यालय तैयार किए जाएंगे। अब तक संभलश्री बनाए जाने को लेकर 20 विद्यालय सामने आए हैं। आगामी 10 अक्तूबर तक संभलश्री विद्यालय बनाए जाने हैं, इसके लिए इच्छुक प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय को संभलश्री में शामिल करा सकते हैं। इस बीच संभलश्री के लिए प्रस्तावित
विद्यालय तारापुर, जनेटा, नागलिया कठेर, प्राथमिक विद्यालय कैला देवी, कंपोजिट विद्यालय गोहत, सिमरौआ, कंपोजिट विद्यालय जमालपुर डांडा, रजपुरा प्राथमिक विद्यालय, कसेरुआ, कंपोजिट विद्यालय पनसुखा, पतेई कायस्थ, सुल्तानगढ़, मवई ढोल व रसूलपुर आदि पर चर्चा की गई। साथ ही डीएम ने संभलश्री विद्यालयों की वेबसाइट तैयार कराने आदि के निर्देश भी दिए। संवाद