बहजोई। डीएम राजेंद्र पैन्सिया ने मंगलवार की शाम कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने जिले में कहा कि पीएमश्री की तर्ज पर संभलश्री विद्यालय बनाए जाएंगे।
- रिश्वत लेते हुए शिक्षक गिरफ्तार, बीआरसी पर एरियर का भुगतान करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने का आरोप
- पत्नी को पढ़ाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी संग रह रही
- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों की अवकाश विसंगति दूर करने की मांग, सचिव को भेजा पत्र
- यूपी के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट: ओले भी गिर सकते हैं
- यूपी बोर्ड : अपार आईडी से केंद्र में परीक्षार्थियों को मिलेगा प्रवेश
उन्होंने कहा कि जिले में पीएम श्री विद्यालयों के समान ही संभलश्री विद्यालय तैयार किए जाएंगे। अब तक संभलश्री बनाए जाने को लेकर 20 विद्यालय सामने आए हैं। आगामी 10 अक्तूबर तक संभलश्री विद्यालय बनाए जाने हैं, इसके लिए इच्छुक प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय को संभलश्री में शामिल करा सकते हैं। इस बीच संभलश्री के लिए प्रस्तावित
विद्यालय तारापुर, जनेटा, नागलिया कठेर, प्राथमिक विद्यालय कैला देवी, कंपोजिट विद्यालय गोहत, सिमरौआ, कंपोजिट विद्यालय जमालपुर डांडा, रजपुरा प्राथमिक विद्यालय, कसेरुआ, कंपोजिट विद्यालय पनसुखा, पतेई कायस्थ, सुल्तानगढ़, मवई ढोल व रसूलपुर आदि पर चर्चा की गई। साथ ही डीएम ने संभलश्री विद्यालयों की वेबसाइट तैयार कराने आदि के निर्देश भी दिए। संवाद