आगरा, । परिषदीय विद्यालयों में सालों से प्रभारी प्रधानाध्यापक का कार्यभार संभाल रहे सहायक अध्यापकों के पक्ष में हाईकोर्ट ने निर्णय लिया है। इन सहायक अध्यापकों को अब हेड मास्टर के समान वेतन मिलेगा। आगरा के शिक्षक नेताओं की याचिका पर ये निर्णय हुआ है। चार सप्ताह के अंदर आदेश की प्रमाणित प्रति के साथ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के यहां प्रत्यावेदन करना होगा। इस पर उन्हें दो माह के अंदर उचित आदेश पारित करने होंगे।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
बता दें कि आगरा में परिषद के 2,491 जूनियर, कंपोजिट और प्राथमिक विद्यालय हैं। शिक्षक नेताओं के मुताबिक इन विद्यालयों में एक हजार से अधिक ऐसे शिक्षक हैं, जो सहायक अध्यापक के रूप में तैनात हैं। राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष कीर्तिपाल सिंह व चंद्र प्रकाश सोलंकी सहित 221 की 30 सितंबर की याचिका और शिक्षक नेता भीषण पाल सिंह सहित अन्य 12 शिक्षकों की याचिका 21 अगस्त को सुनवाई की है। 30 सितंबर को सुनवाई में न्यायमूर्ति ने
आदेश पारित किए हैं कि याचिकाकर्ताओं को हेडमास्टर के समान वेतन प्रदान किया जाए। शिक्षक नेता कीर्तिपाल सिंह ने बताया कि आगरा में बड़े पैमाने पर ऐसे शिक्षक हैं। उनकी 117 शिक्षकों की एक और याचिका अभी लंबित है। उन्होंने बताया कि इस आदेश के बाद प्राथमिक में 4,200 ग्रेड पे वाले शिक्षक को 4,600 और उच्च माध्यमिक में 4,600 ग्रेड पे वाले शिक्षक को 4,800 का सीधा लाभ होगा। साथ ही बोनस, इंक्रीमेंट सहित एरियर का भुगतान भी होगा।