लखनऊ: दीपावली से पहले राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी वित्त विभाग ने शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश सरकार बोनस की घोषणा कर सकती है। राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा को सात हजार रुपये के दायरे में बांधा जाना तय माना जा रहा है। वहीं, महंगाई भत्ता पर केंद्र सरकार के निर्णय का
- कक्षा 1 की अद्भुत ज्योति: यह है कक्षा एक की छात्रा “ज्योति” आइए देखते हैं इसकी कुछ विशेषताएं
- अजीत कुमार बने बरेली के नये डीआईओएस
- दिनांक 24 – 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने के संबंध में
- SBI ALERT – PUBLIC CAUTION NOTICE
- मौसम अपडेट : पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई से मौमस मारेगा पलटी, 38 जिलों में वज्रपात की चेतावनी; कंपाएंगी हवाएं
इंतजार हो रहा है।
तय प्रक्रिया के तहत बोनस की पत्रावली तैयार करने के बाद वित्त विभाग सरकार की सहमति लेगा और इसके बाद ही आदेश जारी होगा। दीपावली से पूर्व कैबिनेट की जो भी बैठक होगी, उसमें बोनस देने पर सहमति बनेगी। वहीं, महंगाई भत्ता पर केंद्र सरकार के निर्णय का इंतजार हो रहा है। अनुमान है कि इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।