सीतापुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा उजाला सिंह को मांग पत्र सौंपा। इसमें 12,460 भर्ती के अवशेष शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान कराने की मांग की।
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास एडीशनल डारमेट्री एवं कम्प्यूटर लैब के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराते हुये कार्य प्रारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में।
- चंदौली : एस०एम०सी० खातों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में भेजी गयी धनराशि के उपभोग के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की कमी से परिषदीय विद्यालयों का फूल रहा दम
- Primary ka master : 38 प्रधानाध्यापकों को नोटिस, शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नहीं
- कहीं शिक्षक विहीन तो किसी विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार
मांगपत्र में कहा गया कि भर्ती के तहत 42 नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश होने के उपरांत भी खाते में नहीं प्रेषित किया गया है। लेखा कार्यालय की ओर से यह अवगत कराया गया कि 42 शिक्षकों के आनलाइन फीडिंग में त्रुटि होने के कारण वेतन उनके खाते में नहीं प्रेषित हुआ है।
इसलिए पुनः बिल बनाकर प्रेषित कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, रणधीर बर्मन, जयप्रकाश, प्रवेश कुमार वर्मा, विवेक तिवारी, गौरव लाक्षाकार व दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।