गोरखपुर, एमएमएमयूटी में पढ़ने वाली एक छात्रा को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फोन कर पहले लोन न अदा करने पर केस दर्ज होने का हवाला देकर 38 हजार रुपये वसूले। फिर शरीर पर टैटू होने की बात कहकर उसके कपड़े उतरवाकर फोटो ले लिया। जालसाज अब फोटो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे हैं। कैंट थाना पुलिस ने शनिवार को छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया।
- पसंदीदा विषय में नेट पास कर बन सकेंगे फैकल्टी
- माध्यमिक स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा 11 से
- प्रभारी प्रधानाध्यापकों के बारे में मांगी सूचना
- टीजीटी 2013: पदों की संख्या, नियुक्ति की जानकारी मांगी
- दो या तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना, जनवरी माह से होगा देय
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह नागालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली है। वह एमएमएमयूटी में पढ़ाई कर रही है और सरकारी हॉस्टल में ही रहती है। गत 10 अक्तूबर को 11.30 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है, आपने एक लाख रुपये का लोन लिया है, जिसे जमा नहीं किया है। इस वजह से आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। छात्रा ने कहा कि उसने कोई लोन नहीं लिया है। इसके थोड़ी देर बाद फिर डिजिटल कॉल कर खुद को हैदराबाद पुलिस से बताया। वर्दी में दिख रहे शख्स ने बताया कि आप के खिलाफ हैदराबाद के थाने में केस दर्ज किया गया है।