नई दिल्ली, रेलवे बोर्ड ने यात्री र्ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग की मियाद 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। यह नया नियम एक नवंबर 2024 से लागू होगा। हालांकि पहले से एडवांस टिकट बुक करा सके यात्रियों पर इस फैसले का असर नहीं होगा। इसके अलावा विदेशी नागरिकों के 365 दिन पहले एडवांस टिकट बुकिंग सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे बोर्ड इस बाबत नया आदेश बुधवार को जारी किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर से ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) कर दी जाएगी हालांकि, 120 दिनों के 31 अक्तूबर तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। एक नवंबर से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) 60 दिनों की होगी और बुकिंग उसी के अनुसार की जाएगी। 60 दिनों की एआरपी के बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी।
रेलवे के अनुसार ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा।
रेलवे का बड़ा फ़ैसला- 120 दिन की जगह अब60 दिन पहले ही रेलवे टिकट बुक होगा। नयी व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी
- बदलाव : पांचवीं और आठवीं कक्षा में असफल होने पर रोकना, अब कक्षा पांच एवं आठ के कमजोर छात्रों को अनिवार्य कक्षोन्नति नहीं दी जाएगी, अब होगा यह
- आंगनबाड़ी भर्ती विज्ञापन
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश शुरू, जानें कामकाज कब से होगा शुरू
- Primary ka master: स्कूल से अध्यापक गैरहाजिर, बच्चों को पढ़ाती मिली रसोइया
- तहसील में बवाल, एंटी करप्शन टीम जान बचाकर भागी, एक जख्मी