अमेठी सिटी। जिले में शिक्षक संकुल की बैठक के लिए शासन से नौ माह के लिए 11 लाख 13,750 रुपये की धनराशि जारी की गई है। जिले के 99 न्याय पंचायतों में कल 495 शिक्षक संकुल बनाए गए हैं। जिनकी बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को की जाती है। जिसमें शिक्षक संकुल के माध्यम से विद्यालय को निपुण बनाए जाने के लिए पांच पॉइंट टूल किट पर कार्य करने के लिए कहा गया है। जिससे विद्यालय में टीम बिल्डिंग गतिविधियों का कार्यान्वित किया जा सके। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि शिक्षक संकुल के रूप में चयनित शिक्षकों के विद्यालयों में 250 रुपये प्रति शिक्षक संकुल की दर से विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजी गई है।
- समाधान पोर्टल (www samadhan gov in) पर समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
- बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के संचालित समस्त प्रकार के विद्यालयों में जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित 21 शिक्षकों को नोटिस
- Credit card statement आते ही तुरंत चेक करें ये जरूरी चीजें
- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक (सामुoसहo) कृपया ध्यान दें:-