अलीगढ़। कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या करने के बाद प्रबंधक उसका शव ठिकाने लगाने आगरा तक दौड़ा था। स्कूल में शिक्षक और बच्चे न आएं, इसके लिए उसने स्कूल के ग्रुपों पर छुट्टी का मेसेज भी डाल दिया था। ठीक पांच बजे यह मेसेज पहुंचा था। सोमवार को जांच करने पहुंची तीन अफसरों की कमेटी के समक्ष डीएल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने यह बयान दर्ज कराए हैं।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
शिक्षकों ने कहा कि जब मेसेज आ गया तो वह स्कूल गए ही नहीं। उन्हें तो शाम को पता चला कि स्कूल के हॉस्टल में कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या हो गई है। हाथरस के सहपऊ ब्लॉक के गांव रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। कृतार्थ तुरसेन गांव निवासी श्रीकृष्ण का इकलौता बेटा था।