मेरठ, । हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर में बने कूड़े के पहाड़ को लेकर वहां स्थित कालेज के छात्रों ने नगर निगम, प्रशासन से कहा है कि इसे नहीं हटा सकते तो उनके स्कूल को ही वहां से हटा दो। स्कूल के 785 छात्रों ने हाथ जोड़कर मंगलवार की सुबह प्रार्थना की। वहीं प्रधानाचार्य ने छात्रों की मांग से सभी जनप्रतिनिधियों, प्रमुख सचिव नगर विकास, नगर आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र भेजा है। वहीं अपर नगर आयुक्त और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आश्वासन पर मंगलवार को धरना समाप्त हो गया। विधायक अतुल प्रधान ने भी मौके पर पहुंच कर विधानसभा में मामला उठाने की बात कही।
हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ का मामला महीनों से विवादों में है। एनजीटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई के बावजूद यह समाप्त नहीं हो रहा। मंगलवार को पं. बख्शी दास स्मारक इंटर कालेज जाहिदपुर के बच्चों ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की। छात्रों ने शहर के जिम्मेदारों से मांग की कि कूड़े का पहाड़ नहीं हट सकता तो बच्चों के जीवन के लिए स्कूल को ही हटा दिया जाए। स्कूली बच्चों और प्रधानाचार्य ने इसे पलायन का नाम दिया है।
विधायक अतुल पहुंचे धरने में
धरनास्थल पर मंगलवार को विधायक अतुल प्रधान पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कूड़े का पहाड़ शहर की हवा को प्रदूषित कर रहा है, इसे जल्द से जल्द से हटाया जाना चाहिए। कहा कि इस मुद्दे को वह विधानसभा में उठाएंगे। कूड़े के पहाड़ हटाने को लेकर वह मुख्यमंत्री से भी मिलकर बात करेंगे।