हापुड़। नंगौला के परिषदीय स्कूल में सहायक अध्यापिका पर दो बच्चों को चप्पलों से पीटने और मिड-डे मील खाने के दौरान अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए बच्चों की मां ने डीएम से शिकायत की है। बीएसए कार्यालय में भी शिकायती पत्र भेजा गया है। हैदरनगर नंगौला निवासी रिया ने शिकायत में में कहा है कि उसके दो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। विद्यालय की शिक्षिका बच्चों के साथ अभद्रता करती है। आरोप है कि जातिसूचक शब्द कहते हुए दोनों बच्चों की चप्पलों से भी पिटाई की गई
- बच्चों की कम उपस्थिति पर बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
- परिषदीय स्कूलों में खर्च नहीं हो पा रही ग्रांट, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जताई नाराजगी
- कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं खेलों में होंगी दक्ष
- कार्यशाला में विद्यालय के भौतिक विकास पर चर्चा
- निपुण परीक्षा में 2372 केंद्र पर 2.10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा