प्रयागराजः चयन मेरिट सूची जारी कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर नौ दिन से शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों ने 10वें दिन गुरुवार को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय के गेट पर धरना दिया।

- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।
नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। अपर निदेशक कामता राम पाल ने बाहर आकर अभ्यर्थियों से वार्ता की। आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। गुरुवार को कई जिलों के महिला व पुरुष अभ्यर्थी मांगों से संबंधित तख्तियां व पोस्टर लेकर धरने पर बैठे। शुरू में तो वह जहां नौ दिन से बैठकर धरना दे रहे थे, वहीं बैठे।