प्रतापगढ़, । कोहंडौर बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को कक्षाध्यापक पर बैड टच करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्रधानाचार्य ने छात्रा और उसके परिजनों को अनुनय विनय कर शांत कराया। उधर प्रकरण की जानकारी होने पर प्रबंधक ने शिक्षक को कक्षाध्यापक पद से मुक्त करते हुए तीन दिन के भीतर स्पस्टीकरण मांगा है। कोहंडौर बाजार स्थित एक इंटर
- Teacher diary: दिनांक 23 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के संबंध में मानव सम्पदा पोर्टल हेतु राज्य स्तर पर गठित पी०एम०यू० के माध्यम से एन०आई०सी० द्वारा विकसित नवीन मॉड्यूल अंगीकृत किये जाने के संबंध में।
- पेंशन राशिकरण की कटौती 10 साल पर बंद करे सरकार
- Basic Shiksha: राजकीय महाविद्यालयों के 82 शिक्षकों को मिला प्रोन्नत वेतनमान
- शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान व एनओसी भी अब मानव संपदा पोर्टल से
कॉलेज में इन दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षा
चल रही है। गुरुवार को छात्रा परिजनों के साथ कॉलेज पहुंची। परिजन शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगाते ही हंगामा करने लगे। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मुश्किल से छात्र के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि कक्षाध्यापक उसे एक वर्ष से परेशान कर रहे है। आए दिन उसे बैट टच करते रहते हैं। परेशान होकर उसने परिजनों को जानकारी दी। प्रधानाचार्य के समझाने और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने पर छात्रा, के परिजन वापस चले गए। बाद में जानकारी मिलने पर प्रबंधक ने शिक्षक को कक्षाध्यापक पद से हटा दिया।