प्रतापगढ़, । कोहंडौर बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को कक्षाध्यापक पर बैड टच करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्रधानाचार्य ने छात्रा और उसके परिजनों को अनुनय विनय कर शांत कराया। उधर प्रकरण की जानकारी होने पर प्रबंधक ने शिक्षक को कक्षाध्यापक पद से मुक्त करते हुए तीन दिन के भीतर स्पस्टीकरण मांगा है। कोहंडौर बाजार स्थित एक इंटर

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
कॉलेज में इन दिनों अर्द्धवार्षिक परीक्षा
चल रही है। गुरुवार को छात्रा परिजनों के साथ कॉलेज पहुंची। परिजन शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगाते ही हंगामा करने लगे। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मुश्किल से छात्र के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि कक्षाध्यापक उसे एक वर्ष से परेशान कर रहे है। आए दिन उसे बैट टच करते रहते हैं। परेशान होकर उसने परिजनों को जानकारी दी। प्रधानाचार्य के समझाने और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने पर छात्रा, के परिजन वापस चले गए। बाद में जानकारी मिलने पर प्रबंधक ने शिक्षक को कक्षाध्यापक पद से हटा दिया।