लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले “शिक्षकों” का जल्द ही म्यूचुअल ट्रांसफर किया जायेगा। हालांकि यह प्रक्रिया दीपावली के बाद शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। क्यों की अभी तक म्यूचुअल ट्रांसफर को लेकर पोर्टल नहीं खोला गया है।
खबर के अनुसार जनवरी 2024 में करीब 20 हजार शिक्षकों को ट्रांसफर कर दिया गया था। ऐसे में इस साल भी शिक्षक म्यूचुअल ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों ने सरकार से जल्द ट्रांसफर पोर्टल खोलने की मांग की है। ताकि यह प्रक्रिया शुरू की जा सके।
- बच्चों की कम उपस्थिति पर बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
- परिषदीय स्कूलों में खर्च नहीं हो पा रही ग्रांट, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जताई नाराजगी
- कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं खेलों में होंगी दक्ष
- कार्यशाला में विद्यालय के भौतिक विकास पर चर्चा
- निपुण परीक्षा में 2372 केंद्र पर 2.10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बता दें की प्रदेश के कई “शिक्षकों” का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग के बहुत से शिक्षक रोजाना 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जा रहे हैं। ऐसे में यदि सरकार इनका म्यूचुअल ट्रांसफर कर देती हैं तो इससे “शिक्षकों” को काफी फायदा होगा।
दरअसल शासन के आदेश में कहा गया था कि शैक्षिक सत्र के दौरान ऑनलाइन आवेदन कभी भी किए जाने का प्रावधान किया गया है। लेकिन शीत अवकाश में तबादले के लिए 2024-25 में अब तक पोर्टल खोला नहीं गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की जल्द ही पोर्टल खोला जायेगा।