अलीगढ़ , महिला शिक्षामित्र ने स्कूल से आने के बाद आत्महत्या कर ली। गांव नगला सड़क निवासी मीना देवी (42 वर्षीय) पुत्री शंकर सिंह निवासी किरतुली ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थीं। उन्होंने सोमवार को स्कूल से आने के बाद घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन गांव के बाहर खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने जब घर पर आकर देखा तो कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़ कर देखा तो पंखे पर महिला का शव लटका हुआ था।

- SMC : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह अप्रैल 2025
- जनपद में प्राथमिक/उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक संर्वधन हेतु प्रत्येक ब्लॉक में गतिमान ए०आर०पी० (एकेडमिक रिर्सोस पर्सन) चयन प्रक्रिया को प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अतरसण्ड प्रतापगढ़ के द्वारा शासनादेश विरूद्ध एवं मनमाने ढंग से संचालित कराने के सम्बन्ध में
- आधार NPCI पोर्टल से लिंक खाते का स्टेटस जाने
- Prerna साइट पर काम हो रहा है।
- उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती न्यू अपडेट
परिजनों ने शव पंखे से नीचे उतरा और बिना पुलिस को सूचना दिए देर शाम गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका की शादी थाना पाली मुकीमपुर के गांव खुर्दिया में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही महिला अपने मायके आ गई और अपनी बहन के बच्चों के साथ रहने लगी। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष विनय यादव ने बताया महिला शिक्षामित्र ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है।