जौनपुर। स्नातक छात्रों के पंजीकरण को लेकर हो रही देरी से परीक्षा की तिथि टल सकती है। समर्थ पोर्टल पर अभी तक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का पंजीकरण शुरू ही नहीं हो सका है। तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के पंजीकरण करने की तिथि भी बीच चुकी है।
परीक्षा आवेदन के लिए 30 अक्तूबर की तिथि तय की गई थी, लेकिन अभी तक पूरा पंजीकरण नहीं हो पाया है। अभी कितने कालेजों का परीक्षा फार्म आनलाइन नहीं हो सका है कि इसकी जानकारी दीपावली की छुट्टी के बाद ही हो पाएगा।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाएगा कि नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिए 11 नवंबर की तिथि प्रस्तावित किया है।
परीक्षा फार्म भरने की मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि परीक्षाएं तय तिथि पर शुरू नहीं हो पाएंगी। प्रथम सेमेस्टर के
छात्र अभी तक परीक्षा फार्म आनलाइन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सेमेस्टर परीक्षा में जौनपुर और गाजीपुर के 586 महाविद्यालयों के छात्र शामिल होंगे। जौनपुर के 222 और गाजीपुर के 364 महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय से बार-बार यही आश्वासन दिया जा रहा है कि शीघ्र ही परीक्षा फार्म आन लाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर छात्रों का पंजीकरण पहले कराया जाएगा। इसके बाद परीक्षा फार्म आनलाइन कराया जाएगा।