पीलीभीत, जिलेभर के परिषदीय स्कूलों में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाई गई। स्कूल की साफ-सफाई करने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भगवान श्रीगणेश और लक्ष्मी का पूजन अर्चन किया। इस दौरान रोशनी करने के बाद आसमान में गुब्बारे उड़ाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ललौरीखेड़ा अमूल कुमार, जिला समन्वयक राकेश पटेल ने कंपोजिट स्कूल बरहा पहुंचकर दिवाली मनाई।

- ऑनलाइन उन्मुखीकरण दिनांक 15 अप्रैल 2025 11.30am बजे ऑनलाइन गोष्ठी (Youtube Session) का आयोजन: कृपया ध्यान देंः- समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक प्रशिक्षण समस्त नोडल एस0आर0जी0
- Primary ka master: सुलह न करने पर रिटायर शिक्षक की डंडे से बाइक तोड़ मारपीट पर आमादा
- 8वें वेतन आयोग के संभावित वेतनमान पर अब तक की सबसे सटीक रिपोर्ट by Anurag Singh
- लेटलतीफी-गालीगलौज में छह शिक्षकों पर गिरी गाज
- भर्ती परीक्षा में एआई से पकड़ेंगे फर्जी अभ्यर्थी, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में हुआ निर्णय
सबसे पहले स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं,बच्चों और स्टाफ ने दिवाली पर्व धूमधाम से मनाई। मिट्टी के दीये जलाकर पूजन अर्चन किया। स्कूल के बच्चे पूरे उत्साह से भरे नजर आए। एक दूसरे को उपहार दिए गए। इस मौके पर ममता गंगवार, विजेता,गीता, संतोष खरे समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
अमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दीपों के इस त्योहार पर युवाओं ने खूब आतिशबाजी की। अपने घरों में दीये जलाकर घरों को रोशन किया। शाम के समय भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की पूजा कर पर्व को मनाया गया। देररात तक आतिशबाजी होती रही। लोगों ने अपने घरों को बिजली की झालरों से जगमग कर दिया। घरों में पूड़ी पकवान बनाए गए।