पीलीभीत, जिलेभर के परिषदीय स्कूलों में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाई गई। स्कूल की साफ-सफाई करने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भगवान श्रीगणेश और लक्ष्मी का पूजन अर्चन किया। इस दौरान रोशनी करने के बाद आसमान में गुब्बारे उड़ाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ललौरीखेड़ा अमूल कुमार, जिला समन्वयक राकेश पटेल ने कंपोजिट स्कूल बरहा पहुंचकर दिवाली मनाई।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
सबसे पहले स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं,बच्चों और स्टाफ ने दिवाली पर्व धूमधाम से मनाई। मिट्टी के दीये जलाकर पूजन अर्चन किया। स्कूल के बच्चे पूरे उत्साह से भरे नजर आए। एक दूसरे को उपहार दिए गए। इस मौके पर ममता गंगवार, विजेता,गीता, संतोष खरे समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
अमरिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दीपों के इस त्योहार पर युवाओं ने खूब आतिशबाजी की। अपने घरों में दीये जलाकर घरों को रोशन किया। शाम के समय भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की पूजा कर पर्व को मनाया गया। देररात तक आतिशबाजी होती रही। लोगों ने अपने घरों को बिजली की झालरों से जगमग कर दिया। घरों में पूड़ी पकवान बनाए गए।