प्रयागराज, सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इसी सप्ताह निर्णय लेने की तैयारी में है क्योंकि दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा करानी है तो उसकी तैयारी के लिए कम से कम एक महीने का समय चाहिए होगा।
- Teacher diary: दिनांक 06 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- बीएसए व बीईओ कार्यालय में बनेगी हेल्पडेस्क
- 46 शिक्षकों पर 5000 बच्चों का है जिम्मा, पढ़ाई के साथ अटक रहे कार्य
- निपुण परीक्षा सभी बच्चे शामिल हों: डीएम
- Primary ka master: जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले चार सौ से ज्यादा स्कूल
पूर्व में वायरल आयोग के पत्र में सात व आठ दिसंबर को दो दिन प्रारंभिक परीक्षा होने की संभावना बनी हुई है। इसी के साथ एक दिन से अधिक प्रारंभिक परीक्षा होने पर मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) के विरोध में प्रतियोगी छात्र पूरी मजबूती से एकजुट होते दिख रहे हैं। छात्रों का मानना है कि जिस प्रकार की सूचनाएं आ रही हैं उसमें दो दिनी परीक्षा और मानकीकरण की संभावना ही ज्यादा है। पीसीएस और आरओ/एआरओ में मानकीकरण के विरोध में लगातार जारी आंदोलन की कड़ी में मंगलवार शाम छह बजे शिवाजी पार्क मम्फोर्डगंज में फिर से बैठक बुलाई गई है। बैठक में आंदोलन टीम के सदस्य प्रतियोगी छात्रों से सलाह लेकर एक नई रणनीति बनाएंगे। मानकीकरण के विरोध में ठोस निर्णय लेकर आगे बढ़ने पर विचार चल रहा है।