अमेठी सिटी। जिले के सभी 1570 परिषदीय विद्यालयों में निपुण मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 18 व 19 नवंबर को होगा, जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ओएमआर शीट पर आयोजित किए जा रहे इस निपुण टेस्ट से पहले बुधवार छह नवंबर को सभी विद्यालयों में मॉक टेस्ट का आयोजन होगा, जिससे विद्यार्थी व शिक्षक पहले से ही परीक्षा के बारे में तैयारी कर सकेंगे। मौके पर होने वाली समस्याओं के प्रति भी जागरूक हो सकेंगे।
- प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 1.42 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने हेतु चंद्रशेखर आजाद जी ने मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र, देखें
- 69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने सीएम की पीएम से मुलाकात को बताया चुनावी, आज मिलेंगे राहुल गांधी से
- BEO का तुगलकी फरमान: बच्चों की पुस्तके बीआरसी से प्रधानाध्यापक द्वारा न उठाने पर नोटिस जारी की और स्पष्टीकरण मांगा
- मनमानी : नहीं खोला स्कूल छात्र इंतजार के बाद लौटे, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब
- ‘द उत्तर प्रदेश रिटायमेण्ट बेनिफिट्स रूल्स, 1961’ के नियम-6 के उप नियम-10 में संशोधन का प्रस्ताव अनुमोदित
प्रदेश के 75 जिलों में पिछले वर्ष निपुण मूल्यांकन परीक्षा में अमेठी जिले को 60वां स्थान मिला था, जिसके चलते जिले की आलोचना भी प्रदेश भर में हुई थी। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से टॉप-20 में स्थान बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने भी कई तरह के निर्देश दिए हैं। जिसमें से एक मॉक टेस्ट – का आयोजन भी करना है।
बुधवार को होने वाले मॉक टेस्ट के लिए छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट की फोटोकॉपी दी जाएगी, जिस पर वह जिले से
तैयार किए गए सवालों को हल करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मॉक टेस्ट के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रत्येक विद्यालय में मॉक टेस्ट का आयोजन कराया जाएगा।
यूट्यूब पर होगी परीक्षा की तैयारी
जिले में बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा निपुण मूल्यांकन के लिए यूट्यूब से तैयारी की जाएगी। जिसमें बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता पर भाषा एवं गणित दक्षताओं को प्राप्त करने के लिए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने के लिए संयोजित प्रयास पर चर्चा होगी। बुधवार को एक यूट्यूब सेशन में शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने और प्राथमिकताओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें जिले के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षक संकुल, एआरपी, एसआरजी की प्रतिभागिता होगी। इसके लिए यूट्यूब का लिंक बुधवार को अलग से जारी किया जाएगा।