प्रयागराज, । यूपी बोर्ड 15 साल बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था में बदलाव की तैयारी कर रहा है। कक्षा नौ और दस में 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट की बजाए 15-15 नंबर की दो परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी है। बोर्ड की ओर से दो दिनी कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली ने किया।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
कक्षा नौ में 70 नंबर की वार्षिक गृह परीक्षा और दस में 70 नंबर की बोर्ड परीक्षा होती है। शेष 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित है, जिसमें 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट होते हैं। इसमें संशोधन करते हुए 15-15 नंबर की दो आंतरिक परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी।