प्रयागराज, । यूपी बोर्ड 15 साल बाद अपने आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था में बदलाव की तैयारी कर रहा है। कक्षा नौ और दस में 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट की बजाए 15-15 नंबर की दो परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी है। बोर्ड की ओर से दो दिनी कार्यशाला का उद्घाटन मंगलवार को सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गांगुली ने किया।
- Teacher diary: दिनांक 06 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- बीएसए व बीईओ कार्यालय में बनेगी हेल्पडेस्क
- 46 शिक्षकों पर 5000 बच्चों का है जिम्मा, पढ़ाई के साथ अटक रहे कार्य
- निपुण परीक्षा सभी बच्चे शामिल हों: डीएम
- Primary ka master: जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले चार सौ से ज्यादा स्कूल
कक्षा नौ में 70 नंबर की वार्षिक गृह परीक्षा और दस में 70 नंबर की बोर्ड परीक्षा होती है। शेष 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित है, जिसमें 10-10 नंबर के तीन मासिक टेस्ट होते हैं। इसमें संशोधन करते हुए 15-15 नंबर की दो आंतरिक परीक्षाएं कराने पर सहमति बनी।