लोटन। सीडीओ जयेन्द्र कुमार ने बुधवार को लोटन ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खखरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम थी।
- नवंबर एवं दिसंबर, 2024 में होने वाले आकलन
- कक्षा 6-8 हेतु मुख्य बिन्दु NAT आकलन Hindi, English, Maths, Selence एवं Social Science विषयों का किया जायेगा
- कक्षा 4-5 हेतु मुख्य बिन्दु- NAT आकलन Hindi, English, Maths एवं EVS विषयों ‘का किया जायेगा
- संशोधित निपुण लक्ष्य✅ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा National Curriculum Framework के परिप्रेक्ष्य में संशोधित निपुण लक्ष्य जारी किए गए हैं
- OPS विकल्प पत्र : विशिष्ट बीटीसी 2004 के अलावा सभी बैच हेतु bsa मेरठ द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा गया है संघ के हस्तक्षेप के बाद
88 नामांकन के सापेक्ष मात्र 11 बच्चे मौजूद थे। दो सहायक अध्यापक नियुक्त हैं, लेकिन निरीक्षण के समय कोई उपस्थित नहीं पाया गया। मात्र एक शिक्षामित्र उपस्थित मिले। जिनके द्वारा बताया गया कि एक सहायक अध्यापक अवकाश पर तथा एक अध्यापक स्कूल के कार्य से बैंक गए हैं। विद्यालय में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। बताया गया कि एमडीएम के अनुसार भोजन बनाया गया था।
बच्चों के शैक्षिणक स्तर एवं निपुण संबंधित बिन्दुओं का परीक्षण किया गया। विद्यालय में कायाकल्प योजना में कार्य कराया गया। विद्यालय में मतदान केन्द्र निर्मित है, जिसमें रैंप, विद्युत कनेक्शन सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। शिक्षामित्र की ओर से बताया गया कि वर्तमान में हैंडपंप खराब है। जिसे तत्काल ठीक करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।