लोटन। सीडीओ जयेन्द्र कुमार ने बुधवार को लोटन ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खखरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम थी।

- पीएफ बकाया डिमांड ड्राफ्ट से भी जमा होगा
- Primary ka master: इनसे सीखें: सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्रों की खातिर गुरुजी नहीं हुए ‘रिटायर’
- Primary ka master: खंड शिक्षाधिकारियों विरुद्ध बैठक कर शिक्षकों ने व्यक्त किया रोष
- Primary ka master: CCL में खेल करने के मामले में बीईओ निलंबित
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों में मिलेगी शिक्षा और सेहत की जानकारी
88 नामांकन के सापेक्ष मात्र 11 बच्चे मौजूद थे। दो सहायक अध्यापक नियुक्त हैं, लेकिन निरीक्षण के समय कोई उपस्थित नहीं पाया गया। मात्र एक शिक्षामित्र उपस्थित मिले। जिनके द्वारा बताया गया कि एक सहायक अध्यापक अवकाश पर तथा एक अध्यापक स्कूल के कार्य से बैंक गए हैं। विद्यालय में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। बताया गया कि एमडीएम के अनुसार भोजन बनाया गया था।
बच्चों के शैक्षिणक स्तर एवं निपुण संबंधित बिन्दुओं का परीक्षण किया गया। विद्यालय में कायाकल्प योजना में कार्य कराया गया। विद्यालय में मतदान केन्द्र निर्मित है, जिसमें रैंप, विद्युत कनेक्शन सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। शिक्षामित्र की ओर से बताया गया कि वर्तमान में हैंडपंप खराब है। जिसे तत्काल ठीक करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।