डीआईओएस ने 15 दिन के भीतर मांगा लिखित जवाब
प्रतापगढ़। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने कॉलेज प्रबंधन की ओर से बेटा, बहू और बेटी को नौकरी देने के मामले में कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ल, निजी सचिव रमेश चंद्र और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
- PFMS : Step Wise Procedure “Verification of Mobile Number and Email id” on PFMS Portal
- पीएफएमएस पोर्टल कैसे ऑपरेट करे: आइए PFMS भुगतान प्रक्रिया सीखें स्टेप BY स्टेप
- आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान द्वारा विकसित वीडियों कन्टेन्ट के उपयोग के सम्बन्ध में।
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण ,➡पंजीकृत 100 बच्चों में मात्र 46 बच्चे मिले उपस्थित ➡️ कमजोर बच्चों के लिये यह निर्देश
चिलबिला पूर्वी के निवासी रामराज त्रिपाठी ने डीएम व डीआईओएस को पत्र भेजकर अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी।
रामराज त्रिपाठी का आरोप है कि श्याम किशोर शुक्ल ने बेटे प्रशांत शुक्ल को रामराज इंटर कॉलेज पट्टी, धमेंद्र देव शुक्ल को कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज, बेटी विनीता शुक्ला को गजाधर
इंटर कॉलज लक्ष्मणपुर, सुषमा, सुनीता को राजराज इंटर कॉलेज पट्टी व बहू आरती मिश्रा को व्यवसायिक शिक्षा के पद पट्टी में तैनात करा दिया।
वहीं, सचिव के सगे भाई राकेश मिश्र को श्याम शंकर इंटर कॉलेज रामगंज व दूसरे भाई को अनुचर के पद पर नियम के विपरीत तैनाती दे दी।
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष, उनके निजी सचिव और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेज लिखित जवाब मांगा गया है। 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।