जौनपुरः प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने शुक्रवार को सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन प्रधानाध्यापक समेत आठ शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो शिक्षकों के गैर हाजिर मिलने पर मानदेय रोकने का आदेश दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने व शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से सिकरारा, मड़ियाहूं व बरसठी में अवस्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय हसनपुर, सिकरारा का निरीक्षण करते हुए विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया। निरीक्षण में सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र विलंब से उपस्थित हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण निर्गत किया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बेलगहन में सहायक अध्यापक मनोज कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया। विद्यालय में मध्याह्न भोजन में की जा रही प्रथम दृष्टया गड़बड़ी मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण निर्गत किया। इसी क्रम में उन्होंने आएदिन मिल रही शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय भगीरथपुर को औचक निरीक्षण किया गया। सहायक अध्यापक राजकुमार सुबह दस बजे के उपरांत उपस्थित हुए। शिकायत सही मिलने पर परिणाम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रुकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया।
छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण दर्ज नहीं पाए जाने पर संबंधित कार्मिक शैलेश कुमार, सहायक अध्यापक व लालचंद, सहायक अध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया। मध्याह्न भोजन विद्यालय में नहीं बन रहा था। गंभीर कमियों के दृष्टिगत विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आशय का स्पष्टीकरण जारी करते हुए निलंबन की चेतावनी दी।