कोटला। प्राइवेट स्कूल की एक शिक्षिका की डेंगू से मौत हो गई है। परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले उनको बुखार आया था। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपोत्सव का त्योहार भी बीमारी के चलते फीका हो गया था।
अब मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। थाना नारखी के कोटला में डेंगू और बुखार के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोटला में डेंगू ने अपने पांव पसार लिए हैं। प्राइवेट विद्यालय की शिक्षिका मालती देवी (45) पत्नी शिशुपाल को बुखार आया था। परिवार ने इलाज कराया और जब हालत बिगड़ी तो आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया। मालती को डेंगू की पुष्टि हुई।
- Primary ka master: गुरुनानक जयन्ती/कार्तिक पूर्णिमा: 15 नवम्बर 2024 को परिषदीय विद्यालयों में रहेगा अवकाश
- बाल-मेला कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा (10:00 से 1:00)👇
- गैर वेतन के भुगतान के सम्बन्ध में
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना में कार्यरत रसोइयों का प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक प्रशासन में नवाचार कार्यक्रमों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए नामांकन के सम्बन्ध में।
दीपावली के त्योहार पर भी परिवार लगातार भागदौड़ करके मालती की जान बचाने के पूरे प्रयास कर रहा था। हालत बिगड़ने और प्लेटें गिरने से मालती की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। त्योहार पर मालती की मौत से उनके परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं प्राइवेट स्कूल में भी बुधवार को अवकाश घोषित कर शोक जताया।