मेरठ। बेसिक शिक्षा में समायोजन के मामले में मेरठ जनपद में 176 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा समयोजन के चलते पोर्टल नही चलने से सस्पेंड शिक्षकों की बहाली भी रुकी हुई।

- UP में तत्काल प्रभाव से सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, रोक
- जिले के अंदर म्यूच्यूअल स्थानांतरण की साइट अभी अपडेट नहीं अतः इसी लिए अभी सभी डिटेल मिसमैच आ रही है। उम्मीद है आज शाम तक साइट प्रॉपर तरीके से काम करने लगेगी
- PTM meeting April 2025 का एजेंडा देखें
- म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल
- Primary ka master: नैट के नतीजे जारी, इस बार स्कूलवार परिणाम
मेरठ जिले में 18 शिक्षक सस्पेंड चल रहे हैं। बहरहाल शिक्षकों को एक अवसर मिलने वाला था, लेकिन समायोजन वाले शिक्षक निराश हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है कि अभी तो फिलहाल नहीं होगा। आगे जो भी आदेश आएंगे, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।