लखनऊ : उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने मंगलवार को चार भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए। दिसंबर व जनवरी में होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं को 2462 पदों पर भर्ती के अवसर मिलेंगे। विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायकों के 1262 पदों पर सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी। सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के तहत टंकण परीक्षा 19 दिसंबर से शुरू की जाएगी। जल्द प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और उसमें अनुक्रमांक के अनुसार टंकण परीक्षा की तारीख व समय की जानकारी दी जाएगी।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
यूपीएसएसएससी
के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक एक्स-रे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे
से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं पांच जनवरी 2025 को दो भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकार के 530 पदों पर भर्ती के लिए पहली मुख्य परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पदों पर भर्ती के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के माध्यम से इन चारों मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की गई है। जल्द परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे। परीक्षा के संबंध में जानकारी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर उपलब्ध है।