भादर (अमेठी)। ब्लॉक क्षेत्र के नरायनपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की बेहतर शिक्षा, अध्ययन-अध्यापन को सोशल मीडिया पर देखकर क्योटो में रहने वाले प्रोफेसर हिदेयाकी इशीदा सोमवार को विद्यालय पहुंचे। साहित्यकार शिवमूर्ति पाल के साथ पहुंचे प्रोफेसर ने बच्चों से शिक्षा, कृषि सहित कई बिंदुओं पर बातचीत की। जापान के कल्चर व शिक्षा के बाबत बच्चों को बताया। 40 साल तक जापान में हिंदी के प्रोफेसर रहे हिदेयाकी इशीदा ने बच्चों से कहा कि हिंदुस्तान भगवान का देश है। इसके बाद शिक्षकों के साथ भी बातचीत कर काफी खुश हुए। कहा कि यह
- Teacher diary: दिनांक 22 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- आंगनबाड़ी केंद्र है या गांव का खलिहान
- बच्चों के इंटरनेट चलाने पर ढाई अरब रुपये जुर्माने का प्रस्ताव
- सलाह: डिजिटल कंटेंट को बच्चों का अभिभावक न बनने दें
- सहमति वाला रिश्ता शादी तक न पहुंचना अपराध नहीं… सिर्फ ब्रेकअप पर नहीं चल सकता मुकदमा
विद्यालय बेहतर शिक्षा, अनुशासन में बेजोड़ है। प्रधानाध्यापिका ममता सिंह के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बीईओ भादर शिवकुमार यादव, देवांशु सिंह, ऋषभ तिवारी सहित शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। (संवाद)