पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं दो दिन आयोजित कर इन परीक्षाओं में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने आयोग की ओर जाने की कोशिश की। रोके जाने पर छात्रों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हुई।
- IMP : प्राचार्य DIET एवम् BSA – मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवम् शामली में 25 से 28 नवम्बर 2024 तक शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद, देखें 👇
- Primary ka master: डीएम ने दिया निर्देश, फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे शिक्षक, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं
- PAN-Aadhaar Linking:- इस लिंक के माध्यम से अपने पैन व आधार को करें लिंक, चेक करें स्टेटस
- Primary ka master: निपुण भारत मिशन संशोधित लक्ष्य एवं प्रभावी क्रियान्वयन विषयक के संबंध में आदेश हुआ जारी, देखें और डाउनलोड करें
- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदों को जारी लिमिट के सापेक्ष धनराशि व्यय करने के संबंध में।
आदोंलनरत छात्र बुधवार सुबह से ही गेट पर जोश में दिखे। छात्रों ने शाम को आयोग दफ्तर के सामने कैंडल मार्च किया। सबने कहा कि जब तक आयोग फैसला वापस नहीं लेता, आंदोलन जारी रहेगा। दोपहर में आयोग के गेट नंबर दो के सामने की सड़क पर बैरिकेडिंग से अंदर धरनास्थल की ओर जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोक दिया। छात्रों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उनसे आईकार्ड मांग रहे थे व नाम लिखने के साथ ही फोटो खींच रहे थे। इसे लेकर तीखी नोंकझोंक हुई। धरना दे रहे दर्जनों छात्र वहां पहुंच गए। बात बिगड़ती देख पुलिसकर्मी पीछे हटे, तब मामला शांत हुआ।