अमेठी खराब प्रदर्शन वाले 65 विद्यालयों को लगाई फटकार :

- बीएसए की बिना अनुमति जनपद के विकास खण्ड में संगठन ब्लॉक मंत्री के आदेश से 80% विद्यालय बंद
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता,BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- Primary ka master: प्रदेश स्तरीय शिक्षा विभाग की टीम ने जिले के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- प्रेस नोट :- 01 मई 2025 को अपनी माँगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक देंगे बी०एस०ए० कार्यालय पर धरना
निपुण मूल्यांकन अभ्यास परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले 65 विद्यालयों को सीडीओ ने फटकार लगाई है। उन्होंने खराब प्रदर्शन वाले प्रत्येक विकास खंड के निचले स्तर के पांच विद्यालयों की बैठक विकास भवन के सभागार में बुलाई। इस दौरान खराब प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीडीओ सूरज पटेल ने बैठक में गत वर्ष के परिणाम व मॉक नैट के परिणाम का तुलनात्मक विश्लेषण किया। उपस्थित समस्त प्रधानाध्यापकों से मॉक टेस्ट में कम परिणाम आने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बीएसए संजय तिवारी, बीईओ अर्जुन सिंह, डीसी प्रशिक्षण अभिनव पांडेय आदि मौजूद रहे।