प्रयागराज। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा है कि जनवरी 2023 से लगातार हम पुरानी पेंशन बहाली के लिए लड़ रहे थे। इसका परिणाम यह रहा कि सरकार ने यूपीएस के रूप में गारंटीड पेंशन, गारंटीड फैमिली पेंशन एवं गारंटीड न्यूनतम पेंशन देने की बात कही है। हमारा अगला मुद्दा आठवें वेतन आयोग के गठन का है।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
दिसंबर तक सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा नहीं की तो जनवरी 2025 से आंदोलन शुरू किया जाएगा। शिवगोपाल मिश्रा ने यह बातें प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं। अगले माह होने वाले रेल यूनियन मान्यता के चुनाव को लेकर शिवगोपाल
प्रयागराज पहुंचे ऑल इंडिया पहुंच रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल ने किया एलान
मिश्रा ने संगठन की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाया। रेल कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि मान्यता चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एलडीसीई के तहत प्रोन्नति का रास्ता सभी के लिए खुले इसका प्रयास होगा।
सभा को एआईआरएफ के जोनल सचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री आर के पांडे, शाखा मंत्री अनूप कुमार, नागेंद्र बहादुर सिंह, एस के सिंह, जीतेंद्र द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल मंत्री डीएस यादव, जियाउल हक, राम सिंह, वासुदेव पांडेय, सईद अहमद, अरविंद पांडेय, एके सिंह आदि मौजूद रहे।