सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने कैमरा लगा मिला। इस पर छात्राओं और अभिभावकों ने हंगामा किया।
- सावधान! भारत समेत दुनियाभर में फिर लौट रहा खसरा
- नवाचारी शिक्षिकाओं को हरियाणा में किया गया सम्मानित
- चयन के 16 माह बाद शिक्षक तैनात होंगे
- बैंकों से कॉल या संदेश छह अंक वाले नंबर से ही आएंगे
- नौकरी से सबको रोजगार नहीं मिल सकता : भागवत
पता चला कि स्कूल के बगल में रहने वाले एक किशोर ने कैमरा लगाकर वाईफाई के जरिये मोबाइल फोन से कनेक्ट किया था। छात्राओं और अभिभावकों ने आरोपी की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने आरोपी किशोर और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक पढ़ाई होती है। यहां पर करीब दो सौ छात्राएं हैं। शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो उन्हें सामने की दीवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा।
शौचालय की दीवार पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के घर से सटी है। छात्राओं का आरोप है कि
S – स्कूल के बगल में रहने वाले किशोर ने शौचालय के सामने दीवार पर कैमरा लगाया था। छात्राओं की शिकायत पर आरोपी से पूछताछ की गई। उसके पास से कैमरा मिला। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। – धनदेव चौधरी, प्रबंधक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव
चौधरी इंटर कॉलेज। इसी किशोर ने शौचालय की दीवार में कैमरा लगाया है। इसके बाद छात्राओं और अभिभावकों ने हंगामा किया तो कैमरा हटा दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आरोप है कि किशोर ने कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं। पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिए। रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किशोर ने कैमरा लगाया था। कैमरे को उसने मोबाइल फोन से कनेक्ट किया था।
इस मामले में किशोर और उसके
पिता को हिरासत में लिया गया है।
तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन