लखनऊ, मिशन नारी शक्ति के तहत एक दिन के लिये बीएसए बनी आठवीं की छात्रा समीक्षा रावत ने कड़े तेवर दिखाए। समीक्षा ने बीएसए समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी ली। जिम्मेदारों को प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के बकाया यूनीफार्म की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में जल्द भेजने के निर्देश दिये। बीएसए राम प्रवेश ने काकोरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा समीक्षा रावत को बीएसए की कुर्सी पर बैठाया।
- बच्चों की कम उपस्थिति पर बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
- परिषदीय स्कूलों में खर्च नहीं हो पा रही ग्रांट, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जताई नाराजगी
- कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं खेलों में होंगी दक्ष
- कार्यशाला में विद्यालय के भौतिक विकास पर चर्चा
- निपुण परीक्षा में 2372 केंद्र पर 2.10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा