बिधूना(औराया)। शिक्षक दंपती के घर से चोरों ने नकदी, जेवर समेत 23 लाख रुपये का माल पार कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रठगांव क्षेत्र के अंतर्गत बिधूना-किशनी मार्ग पर नकेड़ी पुलिया पर स्थित शिक्षक विकास शर्मा व उनकी शिक्षक पत्नी सीपू का घर है। विकास कन्नौज जनपद के हसेरन ब्लॉक क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। शिक्षिका सीपू के पिता रामकिशन कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिससे 19 नवंबर को शिक्षक दंपती परिवार के अन्य लोगों के साथ रामकिशन को कानपुर इलाज के लिए लेकर गए हुए थे। जिससे घर पर ताला पड़ा हुआ था।
- बच्चों की कम उपस्थिति पर बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
- परिषदीय स्कूलों में खर्च नहीं हो पा रही ग्रांट, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जताई नाराजगी
- कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं खेलों में होंगी दक्ष
- कार्यशाला में विद्यालय के भौतिक विकास पर चर्चा
- निपुण परीक्षा में 2372 केंद्र पर 2.10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बृहस्पतिवार की शाम सात बजे जब सीपू घर लौटीं तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे, सामान भी बिखरा मिला। उन्होंने चोरी की आशंका देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल जुटाए। पीड़िता सीपू ने बताया कि चोर 20 लाख रुपये के जेवर व तीन लाख रुपये ले गए हैं। अनुमान है कि चोर मेन गेट की दीवार नीची होने के कारण उसे फांदकर घर के अंदर घुसे होंगे।
एफडी के रुपये लाकर घर में रखे गए थे
पीड़िता सीपू ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही एफडी के रुपये लाकर घर में रखे गए थे। वहीं पुलिस भी चोरी के खुलासे में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल भरे हैं। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। खुलासा के लिए सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है