रानीगंज,
ब्लॉक संसाधन केंद्र गौरा पर शनिवार को प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष रानीगंज मीरा गुप्ता और बीईओ अमित कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
बीईओ अमित कुमार दुबे ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं पर
- तीन साल बाद अब एई भर्ती, दो से तीन गुना बढ़ सकते हैं दावेदार
- डीएम ने पढ़वाई किताब परखा शैक्षिक स्तर, बीईओ ने की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
- धोखाधड़ी से नौकरी हासिल करने के आरोप में 11 शिक्षकों पर केस
- कंपोजिट ग्रांट जारी, स्कूलों में होंगे स्वच्छता, रंगाई-पुताई व मरम्मत के काम
- टीजीटी-2016 कला की साक्षात्कार तिथि नई जारी होगी, जीवविज्ञान की तैयारी
प्रकाश डाला। विद्यालय के भौतिक विकास पर चर्चा की। एआरपी कुलदीप श्रीवास्तव ने ब्लॉक क्षेत्र को निपुण क्षेत्र बनाने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की। ललित मिश्र ने निपुण लक्ष्य एप, निपुण तालिका, निपुण संवाद, रीड अलोंग एप, आउट ऑफ स्कूल से संबंधित शारदा एप, गणित किट एवं विज्ञान किट, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका एवं प्रिंट सामग्री को प्रयोग करने के लिए अपील की। संचालन प्रशांत यादव ने किया।