लखनऊ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं अगले वर्ष 27 से 12 तक होंगी। संस्कृत परीक्षा परिषद ने सोमवार को परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया।
- GPF INTEREST RATE 7.1 अक्टूबर 1 से लागू👇
- सख्ती : परीक्षार्थियों के आपस में बात करने पर केंद्र डिबार
- छात्रवृत्ति के लिए 13 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
- Basic Shiksha: जूनियर हाईस्कूलों में चयन प्रक्रिया जल्द
- उच्च शिक्षा निदेशक के खिलाफ जांच डीएम प्रयागराज को सौंपी, शिक्षिका ने महिला आयोग में की थी शिकायत
माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सचिव शिव लाल ने बताया कि वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (10 वीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं), उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक नौ कार्यदिवसों में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षाएं सुबह 830 से 1145 बजे तक होंगी। द्वितीय पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं अपराह्न 2 से शाम 515 बजे तक आयोजित की जाएंगी।