श्रावस्ती। दूसरे के प्रमाणपत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात पांच सहायक शिक्षकों को सोमवार देर शाम बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बर्खास्त कर दिया। जून में भी फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। पांच और शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच चल रही है।
बीएसए ने बताया कि जमुनहा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय ददौरा के सहायक अध्यापक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगईगांव के सतीश, त्रिलोकपुर के राहुल वर्मा
- Teacher diary: दिनांक 27 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- 1.41 लाख स्कूलों की सुरक्षा परखेगी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की टीम
- दस साल बाद पेंशन से राशिकरण कटौती पर निर्णय जल्द : पाठक
- Primary ka master: दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे 5 शिक्षक बर्खास्त
- प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी, इन जिलों में घना कोहरा छाने के आसार
व प्राथमिक विद्यालय जोगन भरिया के कर्मवीर सिंह, लक्ष्मनपुर मजगवां के सुमित शर्मा के विरुद्ध 2017 में शिकायत मिली थी कि सभी दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे हैं। जांच में आरोप सही मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस दिया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई।
बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उनसे अब तक प्राप्त किए वेतन की रिकवरी भी की जाएगी। शेष शिक्षकों की जांच अभी जारी है। – अजय कुमार गुप्ता, बीएसए