लखनऊ। प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1.41 लाख स्कूलों में आग से सुरक्षा, निकासी के बेहतर रास्ते, आपातकालीन व्यवस्था, भूकंप-बाढ़ जैसी आपदा की संवेदनशीलता का मूल्यांकन कराया जाएगा। विभाग की ओर से स्कूलों का सेफ्टी ऑडिट प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों से कराया जाएगा।

- नए आईटीआर फॉर्म में आवास ऋण और टीडीएस कटौती का पूरा ब्याेरा देना होगा
- ‘संवैधानिक पदों पर नहीं हो सकता है आरक्षण’
- डीएलएड प्रशिक्षु किया गिरफ्तार,छात्राएं महिला शिक्षिका के साथ पहुंचीं कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
- मौसम अपडेट: यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू… 14 से लू की चेतावनी, 15 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री पार
- बेसिक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश में रामायण और वेद पर होगी कार्यशाला
इसके लिए विभाग ने विश्वविद्यालयों से जांच में आने वाले खर्च का ब्योरा मांगा है। हाल ही में शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी स्कूल सुरक्षा नीति का उल्लेख करते हुए सभी राज्यों को इसके अनुसार कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से तैयार कार्ययोजना के तहत राज्य परियोजना निदेशालय ने जांच कराने का निर्णय लिया है।