नई दिल्ली। सीआईएसएफ कर्मियों को अब सेवानिवृति के बाद पेंशन व अन्य भत्तों के लिए महीनों का इंतजार और दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सीआईएसएफ ने रिटायरमेंट के दिन ही सभी भत्तों के भुगतान व पेंशन की शुरुआत के लिए ई-सर्विस बुक पोर्टल लांच किया है।

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत सीआईएसएफ कर्मियों के लिए ई-सर्विस बुक पोर्टल तैयार किया है। अन्य विभागों के लिए भी इसी तरह से ई-सर्विस बुक पोर्टल बनाने का काम जारी है।