कानपुर। अगर एक से अधिक बैंक खाते हैं, और उससे ब्याज भी उठाया है तो अलर्ट हो जाएं। आयकर विभाग की नजर आप पर भी हो सकती है। रिटर्न में सिर्फ एक खाते से आमदनी का जिक्र करने का खेल करने वाले यूपी, उत्तराखंड के 1478 करदाता फंसे हैं। टैक्स चोरी के इरादे से अपनाई चालकी
का खुलासा विभाग ने वार्षिक सूचना व टैक्स पेयर सिस्टम से किया है। सूत्रों के अनुसार, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा से लेकर देहरादून तक आयकर विभाग ने ऐसे करदाताओं की सूची बनाई है, जिनके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं। इन खातों से सालाना ब्याज भी कमाया। विभाग को दाखिल रिटर्न में सिर्फ एक बैंक खाते से आमदनी का जिक्र किया है।
दबाई रकम को आमदनी से जोड़कर लगा रहे करः आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के इरादे से करदाताओं के इस खेल का खुलासा वार्षिक सूचना व टैक्स पेयर सिस्टम से किया है। अब इन करदाताओं की ओर से दबाई रकम को को सीधे आमदनी से जोड़कर टैक्स लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अभी आगे और ऐसे करदाताओं की संख्या में इजाफा हो सकता है।
म्युचुअल फंड, शेयर से हुई कमाई को भी छिपाने का खुला राज : सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की छानबीन में ऐसे भी करदाता बड़ी संख्या में मिले हैं, जिन्होंने टैक्स चोरी के लिए दूसरे तरीकों से हुई आमदनी को छिपाया। एफडी, म्युचुअल फंड और शेयर से हुई कमाई को छिपाने के मामले सामने आए हैं। इनसे भी आमदनी पर टैक्स लगाने की तैयारी है।