परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति का अंतिम मौका
प्रयागराज, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण के लिए यूपी बोर्ड सोमवार तक सीधे अपने पोर्टल पर आपत्तियां लेगा। जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद दो दिसंबर तक मिली आपत्तियां परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति के स्तर से निस्तारित की जाएगी।
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
उसके बाद विद्यालय छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप प्रदान कर उसे बोर्ड की वेबसाइट पर सात दिसंबर को अपलोड किया जाएगा। पहले 28 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होनी थी, लेकिन कुछ जिलों की लापरवाही के कारण समयसीमा बढ़ाकर सात दिसंबर करनी पड़ी है। केंद्रों का निर्धारण होने के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड ने ऑनलाइन 7,657 केंद्र तय किए थे जिनमें राजकीय 940, सहायता प्राप्त 3,512 और वित्तविहीन 3,205 स्कूल हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी में
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने लिखित परीक्षा का टाइम टेबल 18 नवंबर को जारी कर दिया था। अब प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी की जा रही है। कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में होंगी, जबकि बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से पांच फरवरी के बीच कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों की सूची अपडेट की जा रही है।