नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के दो स्तर ‘स्टैंडर्ड’ और ‘एडवांस्ड’ शुरू करने पर विचार कर रहा है। बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
- शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मंत्री, सदस्य निर्विरोध चुने गए
- NPS: 10 प्राधिकरणों ने कर्मियों का पेंशन अंशदान दबाया, यही हाल रहा तो रुक जाएगी पेंशन
- ब्याज दरों पर आरबीआई का फैसला कल आएगा
- यूपीआई लाइट से एक बार में 1000 रुपये भेज पाएंगे
- पुरुषों को भी मासिक धर्म होता तो वो समझते: सुप्रीम कोर्ट
पाठ्यक्रम समिति ने इस विचार को मंजूरी दे दी है, जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप है। हालांकि, बोर्ड के शासी निकाय ने अभी तक इस पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। बोर्ड पहले से ही कक्षा 10 के छात्रों के लिए गणित के दो स्तर प्रदान करता है।
रूपरेखा पर काम जारी सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव को पाठ्यक्रम समिति ने मंजूरी दे दी है।