बरेली, गूगल मैप से लोकेशन देखकर यात्रा करते हुए सोमवार देर रात फिर एक हादसा हुआ। कोहरे में गूगल मैप देखते हुए पीलीभीत जा रहे कार सवार युवक शॉर्टकट के चक्कर में नहर के संकरे रास्ते से जाने लगे। सड़क क्षतिग्रस्त होने से कार सूखी नहर में पलट गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवक बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मंगलवार सुबह क्रेन मंगाकर नहर से कार निकलवाई।
- शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मंत्री, सदस्य निर्विरोध चुने गए
- NPS: 10 प्राधिकरणों ने कर्मियों का पेंशन अंशदान दबाया, यही हाल रहा तो रुक जाएगी पेंशन
- ब्याज दरों पर आरबीआई का फैसला कल आएगा
- यूपीआई लाइट से एक बार में 1000 रुपये भेज पाएंगे
- पुरुषों को भी मासिक धर्म होता तो वो समझते: सुप्रीम कोर्ट
इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि सोमवार को औरैया निवासी महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे दिव्यांशु, गाजीपुर निवासी सत्येंद्र प्रकाश राय के बेटे शुभम राय, गोंडा में मनकापुर निवासी ओम प्रकाश के बेटे मिलिंद दोस्त निशांत अग्रवाल के यहां पीलीभीत शादी में गए थे। रात में तीनों एक अन्य दोस्त अंकित पटेल को बरेली छोड़ने गए थे। रात तीन बजे लौटते हुए कलापुर नहर के पास गूगल ने शॉर्टकट दिखाया तो कार नहर वाले संकरे रास्ते पर मोड़ दी। बरकापुर के पास सड़क क्षतिग्रस्त थी। रात को घने कोहरे में कार पलटकर सूखी नहर में गिर गई।