लखनऊ। लेखपाल भर्ती के लिए अगले सप्ताह उप्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो- तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों के लिए होगी।

- UP में तत्काल प्रभाव से सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, रोक
- जिले के अंदर म्यूच्यूअल स्थानांतरण की साइट अभी अपडेट नहीं अतः इसी लिए अभी सभी डिटेल मिसमैच आ रही है। उम्मीद है आज शाम तक साइट प्रॉपर तरीके से काम करने लगेगी
- PTM meeting April 2025 का एजेंडा देखें
- म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल
- Primary ka master: नैट के नतीजे जारी, इस बार स्कूलवार परिणाम
सीएम योगी के निर्देश के क्रम में सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना कराई गई है। वहीं, कार्मिक विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पहले हुई भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरा जा सकता है। इसलिए सभी रिक्त पद यूपीएसएसएसी से ही भरे जाएंगे। ब्यूरो