हजपुरा (अंबेडकरनगर)। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरोहर के प्रभारी प्रधानाध्यापक की प्रधान प्रतिनिधि ने शनिवार को विद्यालय में पहुंचकर पिटाई कर दी। एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। घटना से नाराज कई विद्यालयों के शिक्षक बाद में मौके पर पहुंच गए। एसडीएम व सीओ भी पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक कल्पनाथ राजभर ने तहरीर देकर कहा कि दोपहर साढ़े 11 बजे करीब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजभर विद्यालय पहुंचे और एमडीएम व अन्य जांच का हवाला देते हुए दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। ऐसा करने से मना करने पर उनका गला पकड़कर दबा दिया। रसोइया व अन्य शिक्षक पहुंचे, तो गला छोड़ दिया लेकिन वहां रखी कुर्सी उठाकर पीटने लगा। इससे वह बेहोश भी हो गए।
इस घटना से थोड़ी ही देर पहले एक सहायक अध्यापिका आस्था श्रीवास्तव को प्रधान प्रतिनिधि ने अनाधिकार जांच के लिए पंचायत भवन बुलाया। आरोप है कि
उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
तहरीर में कहा कि हत्या जैसे मामले में जेल से छूटकर आए प्रधान प्रतिनिधि ने बाद में विद्यालय पहुंचकर पिटाई के साथ ही कार्यालय में रखे कई अभिलेख भी फाड़ दिए और वहां से चला गया। प्रधानाध्यापक की पिटाई की खबर मिलते ही शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। शिक्षक नेता राघवेंद्र शुक्ल समेत कई शिक्षक कुछ ही देर में सिकरोहर पहुंच गए। इसी बीच डीएम के निर्देश पर एसडीएम सौरभ शुक्ल व सीओ देवेंद्र मौर्य पहले विद्यालय, फिर थाने पहुंचे।
शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि कड़ी कार्रवाई होगी। बाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शिक्षक नेता राघवेंद्र शुक्ल, रामसुंदर वर्मा, संजय उपाध्याय, अरुण वर्मा, दयाराम राजभर व दुर्गाप्रसाद आदि ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी न हुई, तो जिले के सभी स्कूलों को बंद कर हड़ताल किया जाएगा।