मुरादाबाद, शोहदों से आजिज छात्राओं के नाम कटवाने की खबर हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद शासन व प्रशासन की लताड़ पर रविवार को छुट्टी के दिन अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के हिन्दुस्तान की इस खबर को पोस्ट करने से भी खलबली मची रही।
शोहदों से तंग आकर छात्राओं के स्कूल से नाम कटवाने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। एडीएम सिटी के साथ टीम कंपोजिट विद्यालय पहुंची और जांच की।

- शिक्षक नेताओं समेत 15 नहीं पास कर सके एआरपी परीक्षा
- 8वां वेतन आयोग: लेवल-1 (GP 1800) के वेतन की गणना कैसे करें – बेसिक पे, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA और नेट सैलरी
- ……..तो क्या अब भी मई-जून की तपती दोपहरी और आग उगलती लू में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
- सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के पश्चात् ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के वेतन भुगतान करने का आदेश
- Bihar news : स्कूल ट्रांसफर हुआ पोस्टिंग अपडेट
विद्यालय आने-जाने के दौरान एक छात्रा से कुछ दिनों पहले बदसलूकी की गई थी। पता चला कि हाथ में शराब का गिलास लेकर एक युवक ने एक छात्रा को पकड़ लिया था।
अखिलेश की रिपोस्ट
सोशल मीडिया एक्स पर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने छात्राओं के स्कूल छोड़ने की खबर को पोस्ट किया। उसमें लिखा गया है कि यूपी में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। इस पोस्टर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रीपोस्ट किया।