लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में बिना किसी सूचना के ढाई साल से स्कूल से गायब चल रहे प्राइमरी स्कूल के सहायक कुमार चौधरी को बर्खास्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बुधवार को उनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया।
- बिना अनुमति स्कूल में घुसे छ: पत्रकारों पर एफ.आई.आर
- शिक्षक के घर से नकदी व जेवर ले गए चोर
- Primary ka master: स्कूल गए बिना ही सेलरी उठाने वाली शिक्षिका द्वारा फर्जी केस कराए जाने पर पत्रकारों ने रखा अपना पक्ष!
- जिले में आठ साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक
- बीईओ को बीएसए ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि
शिक्षक राजेश कुमार गोसाईगंज के करहदू स्थित प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। तैनाती के बाद वे 9 जुलाई, 2022 के बाद से कभी स्कूल नहीं गए। बीएसए कार्यालय की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि यह शिक्षक लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहा थे। नौ सितंबर को सहायक शिक्षक राजेश कुमार चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करके 12 सितंबर को बीएसए कार्यालय में आकर बयान देने का निर्देश दिया गया इसके जवाब में शिक्षक ने पारिवारिक समस्याएं बताते हुए असमर्थता जताई। राजेश की ओर से कहा गया कि जुलाई 2022 में उन्होंने
खुद के निलंबन के लिये गोसाईंगंज बीईओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद बीएसए ने वर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।
बता दें कि इस संबंध में अमर उजाला ने बीते नौ दिसंबर को हद हो गईः कई साल से स्कूल नहीं आ रहे शिक्षक, शीर्षक से खबर प्रकाशित कर ऐसे छह शिक्षकों का मुद्दा उठाया था। लंबे समय से स्कूल नहीं आने वाले चार शिक्षकों के खिलाफ अभी कार्रवाई होनी बाकी है।