सकलडीहा (चंदौली): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार से पांच दिवसीय डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और कंप्यूटेशनल थिंकिंग के पाठ्यक्रम पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य विकायल भारती ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डायट पर जनपद के 270 विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि आज डिजिटल दौर में हम सभी तकनीकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और इस प्रशिक्षण को पूरी तन्मयता और मनोयोग से प्राप्त कर अपने शिक्षण में इस ज्ञान का प्रयोग करें।
प्रशिक्षण प्रभारी बिजेंद्र भारती ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण को आप सभी सीखने के उद्देश्य से पूरे मनोयोग से बने रहे। ताकि बहुत सी बारिकियों को आप समझ सके और उसका उपयोग अपने विद्यालय में कर सके। नामित संदर्भदाता प्रदीप कुमार, रामायन यादव, सुनील कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार, अभिषेक सिंह, हिमांशु कुमार, इंदु श्रीवास्तव व वारीज कपूर ने कक्षा छह से आठ में नए पाठ्यक्रम में प्रथम सत्र की शुरुआत एक गतिविधि आओ जाने एक दूसरे को पहचाने से किया गया। इस दौरान डिजिटल कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी पक्षों पर चर्चा की गई।
द्वितीय सत्र में कंप्यूटर का परिचय, कम्प्यूटर के घटक, फोल्डर और सब फोल्डर का निर्माण व तृतीय सत्र में एमएस वर्ड का परिचय एवं डाक्यूमेंट सेव करना आदि प्रमुख जानकारी का प्रशिक्षण संदर्भदाताओं द्वारा दिया गया। इस दौरान डा. जितेंद्र सिंह, डा. स्वाति राय, जयंत यादव व प्रवीण कुमार राय आदि उपस्थित रहे