कर्मी के निधन के बाद जारी हुई पेंशन की रिकवरी होगी
लखनऊ, । जिन परिवारों ने रिटायर कर्मी के निधन के बावजदू उनकी पेंशन बंद नहीं करायी और उनके खाते में आने वाली धनराशि निकाल ली उन्हें आरसी जारी की जाएगी। बैंकों से पैसा वापस लेने के लिए दोबारा पत्र लिखा जाएगा। राजधानी के सात सौ से ज्यादा मृतक कर्मचारियों के खातों में पेंशन चली गयी थी। इनमें से तमाम परिवारों ने पैसा निकाल लिया। रिटायर कर्मी के निधन की सूचना कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी को नहीं दी। जिससे उनकी पेंशन नहीं रुकी। मरने के बाद भी जाती रही।
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- शिक्षक सेवा सुरक्षा : धारा 21 की बहाली दिशा में एक कदम और
- एक और निलम्बन बता रहा है कि शिक्षकों में भय पैदा करने की कोशिश में सरकार की खामोशी भी शामिल है ।सरकार धारा 21 की बहाली के आश्वाशन से आगे बढ़कर कार्यवाही करें
- AGANWADI STATIONERY: स्टेशनरी आइटम्स कॉलोकेटेड आंगनवाड़ी सेंटर
- शीर्ष नौकरशाही में बदलाव, विनीत जोशी बने उच्च शिक्षा सचिव
723 रिटायर कर्मचारियों के मृतक होने के बावजूद उनके खाते में पेंशन जा रही थी। इनके परिजनों ने कसूचना कलेक्ट्रेट ट्रेजरी को नहीं दी। जिससे पेंशन जाती रही। जीवित होने के सत्यापन के बाद इसका खुलासा हुआ। हिन्दुस्तान ने पिछले सप्ताह इसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। कलेक्ट्रेट की चीफ ट्रेजरी अफसर साधना कोरी ने इसे संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक कर्मचारियों के खातों में पड़ी रकम को वापस लेने के लिए दोबारा बैंकों को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।