कर्मी के निधन के बाद जारी हुई पेंशन की रिकवरी होगी
लखनऊ, । जिन परिवारों ने रिटायर कर्मी के निधन के बावजदू उनकी पेंशन बंद नहीं करायी और उनके खाते में आने वाली धनराशि निकाल ली उन्हें आरसी जारी की जाएगी। बैंकों से पैसा वापस लेने के लिए दोबारा पत्र लिखा जाएगा। राजधानी के सात सौ से ज्यादा मृतक कर्मचारियों के खातों में पेंशन चली गयी थी। इनमें से तमाम परिवारों ने पैसा निकाल लिया। रिटायर कर्मी के निधन की सूचना कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी को नहीं दी। जिससे उनकी पेंशन नहीं रुकी। मरने के बाद भी जाती रही।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
723 रिटायर कर्मचारियों के मृतक होने के बावजूद उनके खाते में पेंशन जा रही थी। इनके परिजनों ने कसूचना कलेक्ट्रेट ट्रेजरी को नहीं दी। जिससे पेंशन जाती रही। जीवित होने के सत्यापन के बाद इसका खुलासा हुआ। हिन्दुस्तान ने पिछले सप्ताह इसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। कलेक्ट्रेट की चीफ ट्रेजरी अफसर साधना कोरी ने इसे संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक कर्मचारियों के खातों में पड़ी रकम को वापस लेने के लिए दोबारा बैंकों को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।