पुलिस लाइन में शारीरिक परीक्षा कल से
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन में भी 26 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों में अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। तैयारी को लेकर मंगलवार को पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने निरीक्षण के बाद बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
- यूपीपीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग तेज, राज्यपाल को लिखा पत्र
- सिपाही भर्ती: 26 दिसंबर से 3 फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ होगा दस्तावेजों का सत्यापन
- ठगी का एक तरीका यह भी….इंटरनेट से लिए फोटो, शादी का झांसा दे 300 को ठगा, 8 युवतियां गिरफ्तार
- अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति जारी
- प्रदेश में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम ➡️ इन जिलों में घना कोहरा की संभावना
पुलिस आरक्षी के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को संपन्न हुई थी। अब दूसरे चरण में 26 दिसंबर से शारीरिक परीक्षा शुरू होगी। प्रयागराज में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित म्यूजियम हॉल में शारीरिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की अगले चरण में दौड़ होगी। सीपी तरुण गाबा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अभ्यर्थियों के अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) की कार्यवाही को निष्पक्ष व मानक के अनुरूप करवाने का निर्देश दिया