बदायूं, । नये साल की शुरुआत में बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षकों को सौगात के रूप में चयन वेतनमान में वृद्धि प्रदान की है। इससे शिक्षक काफी खुश हैं। चयन वेतनमान में वृद्धि प्रदान करने के बाद ग्रेड-पे बढ़ने के साथ ही एक लेवल भी बढ़ गया है। लेवल-छह वाले शिक्षक सात एवं सात वाले लेवल आठ में आ गये हैं।
म्याऊं, उझानी, दहगवां, दातागंज, समरेर, उसावां, सालारपुर ब्लॉक के अलग-अलग स्कूलों में तैनात शिक्षकों द्वारा 10 वर्ष की अनवरत एवं संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर 21 शिक्षकों के चयन वेतनमान में वृद्धि के लिए बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। बीएसए ने स्वीकृति संबंधित ब्लॉक के बीईओ की आख्या एवं बीईओ मुख्यालय की जांच के बाद दी है। चयन वेतनमान में वृद्धि के बाद शिक्षक काफी खुश हैं।
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक शादाब अहमद, राजीव कुमार, धीरज कुमार, शाहिद रजा, दिलशाद अहमद, सत्यपाल, उम्मे सलमा, अनुभव कौशिक, पुष्पेंद्र सिंह, मोहित, मोइना खातून, नूर मोहम्मद, राजीव कुमार शर्मा, अशोक कुमार राठौर, वीरेंद्र पाल, रनवीर सिंह, नजरूल हुदा, विक्रम सिंह, जुगेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, गेंदन लाल के चयन वेतनमान में वृद्धि की है